कैब चालक पिटाई का मामला पकड़ा तूल, पीड़ित को मिला संयुक्त मोर्चा कैब यूनियन का साथ।
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के पकरी पुल के पास बीते शनिवार दोपहर एक दबंग महिला द्वारा कैब चालक की पिटाई का जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद कैब चालक की शिकायत पर पुलिस रात्रि समय महिला व उसकी नाबालिक पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी दबंग महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने और कैब चालक की गाड़ी ही परिक्षण के नाम पर थाने पर खड़ी करा लेने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे घटना को लेकर कैब चालकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो चूका है और कैब चालकों ने महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा कैब यूनियन के बैनर तले मोर्चा खोल दिया है। अपनी इस मांग को लेकर सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने पीड़ित कैब चालक एवं उसके परिवार के साथ एसीपी कैंट को शिकायती पत्र देकर दबंग महिला के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे पकरी पुल चौराहा के पास एक किशोरी अपनी स्कूटी से एक कैब में पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद कानपुर जिले के बहादुर नगर निवासी कैब चालक सुनील शर्मा द्वारा देखकर गाड़ी चलाने की बात कहने पर स्कूटी पर पीछे बैठी किशोरी की मां द्वारा कैब चालक को गाड़ी से खींच कर थप्पड़ों की बरसात कर दी गई थी। मौके पर गाड़ी में बैठे दंपति सवारी द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया तो महिला ने उनसे भी हाथापाई की थी। दबंग महिला की इस पिटाई का वीडियो सोसल मिडिया और व्हाट्सअप ग्रुपो पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे थे। कैब चालक ने महिला के खिलाफ स्थानीय थाने पर शिकायत की थी आरोपित महिला ने भी अभद्रता का आरोप लगा चालक के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने कैब चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन महिला के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाये छोड़ दिया जिससे चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया।एसीपी कैंट ने कैब चालकों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच चल रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।