डीएम ने प्रशिक्षण ले रहे 140 प्रशिक्षार्थियों को ड्रेस किये वितरित
रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बस स्टेशन के निकट दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत डूडा द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण कक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संस्था द्वारा योजनाओं के माध्यम से दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। संस्था के प्रबंधक ने कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार (EST&P) के बारे में बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गरीब एवं अकुशल बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु सूडा/शासन द्वारा संस्था का चयन किया जाता है। उक्त योजना हेतु प्रशिक्षणार्थी नगर पालिका परिषद रायबरेली का निवासी होना चाहिए एवं प्रशिक्षणार्थी की वार्षिक आय 1.00 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सूडा/शासन द्वारा विकान्त एजूकेशनल स्किल्स एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर संस्था का चयन किया गया है, जिसे 140 प्रशिक्षार्थियों में से 90 प्रशिक्षार्थी सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन एवं 50 प्रशिक्षार्थी फैशन डिजाइनर के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण किया जा रहा है।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ लेकर आप सभी आत्मनिर्भर व स्वावलंबी व जागरूक बने तथा योजनाओं द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण से बेरोजगारों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा चयनित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाना अथवा रोजगार उपलब्ध कराना होता है। प्रशिक्षित युवाओं को स्वावलंबी एवं आजीविका स्तर को बेहतर बनाने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देकर जीवन स्तर हेतु आर्थिक मजबूती प्राप्त होती है।
जिलाधिकारी ने इसी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 140 प्रशिक्षार्थियों को बेग सहित ड्रेस वितरित किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियां को नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आग्रह किया गया।इस मौके पर परियोजना अधिकारी डूडा, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, शहर मिशन प्रबंधक डूडा, सामुदायिक आयोजक डूडा व संस्था के प्रबंधक व अन्य कर्मचारी सहित प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव