
बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई मे बीडीओ को ज्ञापन दिया
लाल सिंह यादव तहसील संवाददाता कोंच जालौन
कोंच(जालौन) आज सोमवार को प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ बीडीसी संघ जालौन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव हरदुआ की अगुवाई मे समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ सर्वेश कुमार रवि को सौंपा दिये गये इस ज्ञापन मे अवगत कराया गया है की ब्लॉक मे क्षेत्र पंचायत की मीटिंग जल्द कराई जावे क्यों की मीटिंग फरवरी 2024 मे कराई गई थी जब से कोई भी मीटिंग नही नही करवाई गई है जल्द इस मीटिंग का एजेण्डा जारी कर दिया जावे जिससे यह मीटिंग दस जनवरी तक हो जावे तथा सरकार द्वारा शासनादेश लागू किया गया है की एक वर्ष मे छह मीटिंग जरूर कराई जावे और कुछ ब्लॉको मे शासनादेश का पालन करते हुये मीटिंग कराई जा चुकी है बीसीसी लोगो को हर मीटिंग मे एक हजार रुपये दिया जाये और पिछली मीटिंग का भत्ता बीडीसी लोगो को अभी तक नही दिया गया है जो शीघ्र दिलाया जावे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव हरदुआ पवन कुमार शिवहरे ब्लॉक अध्यक्षगोरा राम कुमार प्रदीप कुमार जिला सह प्रभारी कैथी धीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष हिंगुटा राहुल कुमार ब्लॉक प्रभारी किशनपुरा भानु प्रताप जिला कोषाध्यक्ष बरोदा कला सहित कई बीडीसी मौजूद रहे