11 जुलाई को भी बुलाया
लखनऊ | प्रवर्तन निदेशालय ने सपा विधायक व आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम से लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को लंबी पूछताछ की। अब्दुल्ला से उनकी आय के स्रोत के बारे में सवाल किए गए और बैंक खातों से लेन-देन संबंधित जानकारी भी मांगी गई।ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय में अब्दुल्ला से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 9 बजे बुलाया गया था। यहां उससे शाम चार बजे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने अब्दुल्ला से संपत्तियों के निवेश के बारे में भी सवाल किए। बाद में अब्दुल्ला को 11 जुलाई को भी ईडी के कार्यालय में आने के लिए कहा गया।वहीं सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को आजम खां की पत्नी व पूर्व विधायक तंजीन फातिमा बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के कार्यालय में आ सकती हैं। गौरतलब है कि ईडी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहा है। इसी कड़ी में पहले आजम खां से सीतापुर में जेल में पूछताछ हो चुकी है। इसके बाद उनके पुत्र अब्दुल्ला और पत्नी तंजीन को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वहीं जिन लोगों ने जौहर ट्रस्ट के लिए फंड दिए हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
