लखीमपुर खीरी श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ‘‘ के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी में आज दिनांक 25.12.2024, बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन के आलोक में एवं जिलाधिकारी लखीमपुर-खीरी के निर्देशानुसार भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई‘ के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर निर्धारित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर-खीरी, समन्वयक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह, सह-समन्वयक एवं प्राचार्य युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी प्रो0 हेमन्त पाल, प्रो0 गीता शुक्ला प्राचार्या आर्यकन्या महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी, विशाल सिंह जिला पंचायतराज अधिकारी लखीमपुर-खीरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई, प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी तथा देवेन्द्र कुमार निगम प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल लाखुन एवं अन्य प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, तुलसी पूजन एवं सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी अतिथियों ने परम् श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर अपने श्रद्धा-सुमन समर्पित किये।
जन्म शताब्दी समारोह की श्रंृखला में दिनंाक 23.12.2024 को गुरूनानक इण्टर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवादीप पं.दीन दयाल उपाध्याय इ0का0 लखीमपुर खीरी, द्वितीय स्थान स्तुति सक्सेना सनातन धर्म स0वि0मं0बा0इ0 कालेज लखीमपुर-खीरी, तृतीय स्थान माही गुप्ता अस्तल सरस्वती वि0मं0इ0का0 मोहम्मदी खीरी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या सिन्हा युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी, द्वितीय स्थान रूशदा परवीन भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी, तृतीय स्थान साक्षी अवस्थी युवराजदत्त महाविद्यालय एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्णिमा मिश्रा केन ग्रोवर्स इ0का0 जे0बी0गंज मोहम्मदी, द्वितीय स्थान अर्पिता वर्मा सनातन धर्म स0वि0मं0बा0इ0 कालेज लखीमपुर-खीरी, तृतीय स्थान मुज़फ्फर तुफैल लाल बहादुर शास्त्री इ0का0 गोला को पुरस्कार की निर्धारित धनराशि का चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित अटल जन्म शताब्दी समारोह के भव्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को भी सभी ने देखा।
मुख्य नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा भारतीय राजनीति के पुरोधा, प्रखर वक्ता, कवि एवम् सभी दलों द्वारा आदर एवं सम्मान प्राप्त करने वाले एकमेव प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया साथ ही छात्र/छात्राओं के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन करते हुए उन्हे अपने व्यक्तव्यों के माध्यम श्रद्धान्जलि दी।
आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महान समाजसेवी महामना पं मदन मोहन मालवीय जी के जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन एवं माज्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के निर्माण में सभी से सक्रिय भागीदारी लेने का आहवाहन किया गया।
डा0 महेन्द्र प्रताप सिह, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखीमपुर खीरी द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने सभी विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित कीं।
कार्यक्रम को विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी, सदस्य नूतन गुप्ता, ममता अग्रवाल नगर के गणमान्य व्यक्तियों डा0 गीता शुक्ला , डा0 सुभाष चन्द्रा, शशि तिवारी आदि ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया।
खबर दृष्टिकोण संवाददाता। शिवम मिश्रा