एसपी खीरी नें किया उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 में “अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण”(DV&PST) के लिए रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में बनाये गये स्थल का निरीक्षण
आज दिनांक 25.12.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 में अभ्यार्थियो के “अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण” (DV&PST) के लिए रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में बनाये गये स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान महोदय द्वारा अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु बनायें गये हर एक काउन्टर को चेक किया गया , हर काउन्टर को फ्लैक्सी बोर्ड से हाईलाइट करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शारीरिक मानक परीक्षण हेतु उपकरणों को दुरुस्त रखने, अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों, यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। DV&PST के लिए आने वाले अभ्यार्थियों व उनके परिजनों के खाने-पीने के लिए कैन्टीन की व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
खबर दृष्टिकोण। संवाददाता शिवम मिश्रा