धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा – ब्रेनट्री
पब्लिक स्कूल
ब्रेनट्री पब्लिक स्कूल में 4 साल बाद वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी
मोहम्मदी खीरी नगर के ब्रेनट्री पब्लिक स्कूल ने अपना 4वां वार्षिकोत्सव मनाया समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत कर लिया।चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, सोशल मीडिया का अधिक उपयोग, मॉडलिंग जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया।छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक फरहान खान, स्टाफ से नाजरीन, प्रियंका, आफरीन, यमुना, उमरा, साहिबा, सनम, लीजा, तय्यबा, वज़ीहा, परवेज, अजमल, विवेक, कौसर सहित विद्यालय परिवार के समस्त टीचर व लोग मौजूद रहे।
तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण संवादाता मोहम्मदी