Breaking News

बच्चों की शिक्षा के आधुनिक अध्याय की शुरुआत- शीला सिंह

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…. शहर के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रविवार को नगर पालिका की चेयरमैन शीला सिंह और जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने ‘द चिल्ड्रेंस ट्री’ प्री स्कूल का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक अभिनव वर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह ने स्कूल प्रबंधक को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कीं और कहा कि विद्यालय के उद्घाटन के साथ शहर में नन्हे बच्चों की शिक्षा के लिए एक नए और आधुनिक अध्याय की शुरुआत हो गई है। यह विद्यालय बच्चों के भविष्य के लिये बेहतर साबित होगा। इस अवसर पर अतिथि जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने कहा कि शहर में गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा और बच्चों की बेसिक नींव मजबूत होगी। विद्यालय के प्रबंधक अभिनव वर्मा ने बताया कि ‘द चिल्ड्रंस ट्री’ प्री-स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहेगा और शिक्षा के आधुनिक तरीकों को अपनाकर उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर ममता वर्मा, संतोष कुमार और अनुभव वर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री किस बात पर हुए नाराज, क्या दिए निर्देश

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर पंचायत रामसनेहीघाट सभागार में मंगलवार को प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!