रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- बुधवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके पास से बिना कागजात के बाइक भी बरामद हुई।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के बिल्लेश्वर मंदिर मोड़ के निकट से सम्बन्धित है जहां बुधवार देर रात गस्त के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव ने अपने हमराही के साथ एक बाइक सवार को संदिग्ध अवस्था में देखकर रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से ४० लीटर अवैध कच्ची देशी शराब एवं बिना कागजात की एक बाइक बरामद की। पकड़े गये युवक से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बिंदाप्रसाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम जानवारनखेड़ा थाना मौरावां बताया। वही कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह बताया कि उक्त युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जारहा है।