खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के सरसवां अर्जुनगंज में स्थित शान्ति एनक्लेव कॉलोनी में गार्ड को नौकरी करने वाले विकलांग व्यक्ति को कॉलोनी के ही व्यक्ति ने लोहे के फंटे से मारकर घायल कर दिया।
रामपुर गढ़ी जमुनी निगोहां लखनऊ के रहने वाले बागेश्वर गुप्ता के अनुसार वह विकलांग है और परिवार चलाने के लिए वह अर्जुनगंज के सरसवां में स्थित शान्ति एनक्लेव में गार्ड की नौकरी करता है।उसका आरोप है कि वहीं कॉलोनी के रहने वाले आरटीओ विनय कुमार अक्सर शराब पीकर आते हैं वह बुधवार/ गुरुवार की रात लगभग 2-3 बजे शराब पीकर आये तो गेट खोलने को लेकर उससे गली गलौज करने लगे पीड़ित ने इसका विरोध किया और इसी बीच उसने आरोपित से पैसे न देने की बात भी कह दी।इसपर आरोपित ने उसको वहीं पर पड़े लोहे के फंटे से मारना शुरू कर दिया जिससे विकलांग पीड़ित के जो एक हाथ है उसी हाथ से वह फंटे को रोकने लगा जिससे उसका वह हाथ भी फट गया जिसे कॉलोनी के लोगों ने अस्पताल भिजवाया।पीड़ित इसकी शिकायत करने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचा तो वह घायल अवस्था मे ही घंटों थाने में बैठा रहा लेकिन इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेन्द्र सिंह ने न ही उसका मेडिकल करवाया और न ही मुकदमा लिखा।काफी देर बाद जब आरोपित थाने पहुंचा औऱ इंस्पेक्टर से मुलाकात की उसके बाद इंस्पेक्टर ने पीड़ित से मुकदमे के चक्कर मे न पड़ने की बात कहते हुए समझौता करवा दिया।इस समझौते में विकलांग पीड़ित की चोट की कीमत मात्र 8 हजार रुपये लगाई गई।
