Breaking News

दिल के गुलशन में फिजाओं ने ली अंगड़ाई है

 

_नवदुर्गा समिति ने आयोजित किया कवि सम्मेलन, जमकर झूमे श्रोता_

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता 

बाराबंकी। रामनगर के ग्राम मझौनी में नवदुर्गा जागरण कार्यक्रम के पांचवे दिवस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ रचनाकारों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी व बार एसोसिएशन रामनगर अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी द्वारा दुर्गा की आरती व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि कविता समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करती है, जब-जब समाज या देश में निरंकुशता बढ़ी है तब तक साहित्यकारों ने ही लोगों को जागरूक किया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी ने कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्यों की सराहना की। शिव तिवारी ने मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। काव्य पाठ के लिए आए हुए आगंतुकों को अनिल अवस्थी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुधाकर दीक्षित मृदुल द्वारा सरस्वती वंदना में “अरज मोरी थोरी सुनउ हे महामाई” गीत प्रस्तुत कर किया गया। जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष की पंक्तियां “गोरिया अइहौ जब गंउवा की डगरिया सहरिया का भूल जइहौ”को लोगों ने खूब सराहा। प्रशांत प्रखर की पंक्तियां “आप आए तो बहारों में महक छाई है, दिल के गुलशन में फिजाओं ने ली अंगड़ाई है” पंक्तियों पर दर्शक झूम उठे। हरिहर दत्त पांडे ने पढ़ा “आओ साथ चले बन के सच्चे यार कर लो मुझसे प्यार कविता पढ़ी। कवियत्री गीता गंगवार ने “त्याग के बिन कभी प्रीत होती नहीं, डर किसी वीर की रीति होती नहीं, पंक्तियां पढ़ी। ओज कवि मनोज मिश्रा शीत ने पढ़ा ”पहले बुला के बाद मे दुतकारिये नहीं, जो खुद मरा हुआ हो उसे मारिए नहीं।” इस अवसर पर जागरण कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों, समस्त ग्रामवासियों समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर लगाएं प्रतिमाह डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी: जिलाधिकारी

  खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल श्रीवास्तव   बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!