खबर दृष्टिकोण संवादाता मोनूराजपूत
लखनऊ रानीगंज रामलीला समिति द्वारा अपने 148 वर्ष पूर्ण कर 149वां विजयदशमी महोत्सव वा विशाल शोभा यात्रा 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा जो की 6 नवरात्रि को शोभा यात्रा जो की रावण दहन के पूर्व निकली जाति है दुगावां शिव मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर बिरहाना रकाबगंज मौलवीगंज अमीनाबाद गड़बड़झाला फतेहगंज गणेशगंज नाका हिंडोला होती हुई रानीगंज दुगावां शिव मंदिर में समापन समिति के महामंत्री डॉ प्रभा कान्त मिश्रा ने बताया की बारात में चारों भाईया स्वरूप में राम सिद्धार्थ शर्मा लक्ष्मण प्रज्वल भरत गोलू मिश्रा शत्रुघ्न समर्थ शर्मा रावण राहुल मिश्रा राजा दशरथ शुभ श्रीवास्तव शिवाजी आर्यन चौरसिया महाराणा प्रताप सचिन साहू स्वरूप के रूप में घोड़े बग्गी सवार होकर ढ़ोल तासे गांजे बाजे के साथ हरसो उल्लास के साथ निकलें बारात को पूर्व उप मुख्यमंत्री/ सांसद मा० डॉ दिनेश शर्मा ने चारों भाइयों का राज्याभिषेक कर बारात का खाना किया राम बारात में विक्टोरिया बंग्धी राजा दशरथ बंग्धी रावण बंग्धी क्रिस्टल बंग्धी सहित 10 बंग्धीया 10 ऊंट 20 घोड़े 4 दरवान 10 डीजे भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य करते हुए डांडिया भांगड़ा शिव बारात नागिन नृत्य पांडव राधा कृष्ण नौ देवी 20 रथों पर सवार होकर निकले स्वरूप में 7 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बालक/ बालिकाओं ने पाठ अदा किया 14अक्टूबर कोविघा मार्केट पार्क राजेंद्र नगर में रावण वध 15 अक्टूबर को शिव मंदिर दुगावां में राज्याभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे शोभायात्रा का व्यापार सभी समुदाय द्वारा बारात का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया शिविल डिफेंस पुलिस प्रशासन के सभी बड़े अधिकारीयों ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ शोभायात्रा शांति पूर्ण सम्पन्न करायी।डॉ प्रभा कान्त मिश्रा महामंत्री वा रजनीश कुमार गुप्ता, जितेंद्र राजपूत, संतोष गुप्ता अमित राजपूत, हनुमान मिश्रा