Breaking News

कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का” के तहत किया गया कैंपेन 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि कैंपेन 4 की बात के अंतर्गत एचआईवी,एड्स की रोकथाम व प्रचार-प्रसार के लिए 7 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के आदेशानुसार में जिला क्षय रोग अधिकारी,एड्स नियंत्रण अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर-सीतापुर के संयोजन से जनपद के सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज एवं सेक्रेड हार्ट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी सीतापुर मे सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी,जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी एवं प्राचार्य फादर जानी सेक्रेड हार्ट पीजी कालेज एवं प्राचार्य फादर प्रशांतन और सजीव सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज द्वारा किया गया। 4 की बात के अंतर्गत ‘‘कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का‘‘ पर एच0आई0वी0 एड्स के चार कारणों व बचाव तथा एच0आई0वी0 एड्स के प्रति गलत धारणाओं के बारे में फलेश मोब का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र एवं छात्रों के माध्यम से फलेश मोब/रोड शो के द्वारा एच0आई0वी0/एड्स की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी देकर समुदाय को जागरूक किया गया, साथ ही हेपॉटाइटिस बी-सी पर भी विस्तृत चर्चा किया गया। हेल्पलाइन नंबर 1097 से उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम का समस्त संचालन दिशा क्लस्टर सीतापुर टीम से सी0एस0ओ अम्बरीश दुबे, सी0पी0एम पुष्कर सिंह, सौरभ श्रीवास्तव डी0एम0डी0ओ, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेहा मेहरोत्रा एच0ओ0डी सेक्रेड हार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सीतापुर एवं नूर जहां एसिस्टेंट प्रोफेसर, रविकान्त यादव असिस्टेंट प्रोफेसर, एल0के0 पटवा एसि0 प्रोफेसर, एस0टी0आई0/आर0टी0आई परामर्शदाता नवीन दिक्षित व शोभित दीक्षित व नारी जागरण सेवा समिति से सचिन त्रिपाठी एवं समस्त टीम सीतापुर के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। फलैश मोब का आयोजन जनपद मे नैपालापुर पुलिस चौकी के निकट चौराहे पर कराया गया, जिसमें पुलिस विभाग से उप निरीक्षक आशीष तिवारी व समस्त पुलिस कर्मियो ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां विद्यार्थियों द्वारा एड्स की जागरूकता के लिए चार की बात के बारे में विस्तार से आम जन नागरिक को बताया गया कि यौन संचारित संचरित संक्रमण, एस0टी0आई व आर0टी0आई होने से कैसे बचा सकता है। दिशा टीम द्वारा समस्त आम जन नागरिक, युवाओं, युवतियों को एवं तैनात पुलिसकर्मियों को एड्स जागरूकता के लिए पोस्टर पम्पलेट आदि का वितरण किया गया।  

अन्त में दिशा टीम क्लस्टर सीतापुर ने एच0आई0वी0/एड्स के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया एवं युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य, थीम-4 की बात व कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का टैगलाइन के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!