Breaking News

मिशन शक्ति फेज 5 एक दिन की डीएम बनीं जिला टापर छात्रा 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जिले में मंगलवार को 12वीं की जिला टॉपर छात्रा अर्पिता सिंह को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर छात्रा ने शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया। छात्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा बड़ा विषय है, इस पर हमको मिलकर काम करना चाहिए। प्रतीकात्मक रूप से बनीं एक दिन की जिलाधिकारी अर्पिता सिंह ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके अधिकारी बनना चाहती हैं। मिशन शक्ति अभियान में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से अर्पिता सिंह को प्रतीकात्मक एक दिन की जिलाधिकारी बनीं। टॉपर छात्रा ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर बकायदा फरियादियों का सामना किया और उनके प्रार्थना पत्रों पर गौर करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये। जनता दरबार में जिलाधिकारी की कुर्सी पर जब बच्ची को बैठे देखा तो फरियादी भी आश्चर्यचकित रह गये। इस बीच अर्पिता सिंह ने कहा कि उन्हें जिलाधिकारी बनकर बहुत ही खुशी हो रही है। वह भविष्य में कठिन परिश्रम कर आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं।

साथ ही पुलिस अधीक्षक के रूप में सांकेतिक पुलिस अधीक्षक बालिका प्रतीक्षा सिंह यादव के द्वारा विभिन्न पटलों का एवं विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया। जनसुनवाई में समस्याएं जैसे दशहरा, जुलूस इत्यादि की प्राप्त हुयीं। साथ ही बैठक में जनसुनवाई में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सीओ सिटी, नोडल महिला शक्ति मिशन पुलिस विभाग एवं विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही सीओ सिटी द्वारा थाने में विभिन्न शिकायत के बारे में जानकारी दी गई थाने में विजिट कराया गया और महिला थाने में विजिट कराया गया। इसके पश्चात स्कूल हिंदू कन्या विद्यालय में महिला सशक्तिकरण के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।

इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी के रूप में सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी बालिका संध्या मिश्रा के द्वारा विभिन्न जनसुनवाई की गई और समस्याओं के बारे में ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही विकास भवन का दौरा किया गया और जिले स्तरीय अधिकारियों का ऑफिस कार्यालय विजिट किया गया। समस्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बच्चियों के अभिभावक और अध्यापकगण उपस्थित रहे। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत एक दिन की अधिकारी के रूप में बालिकाओं को बनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में सशक्तिकरण की भावना को जागृत करना है। साथ ही उनको आगे बढ़ाने की प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद स्तर पर विभिन्न पदों पर जाने के लिए उनमें प्रोत्साहित करने की प्रेरणा को जागृत करता है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है जिसके लिए मिशन शक्ति फेस 5 शारदीय नवरात्र वीक 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर बालिका दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!