लखनऊ चारबाग जीआरपी
राजधानी लखनऊ जीआरपी चारबाग क्यू आर टी टीम को मिली बड़ी सफलता क्यू आर टी टीम के उप निरीक्षक विपिन कुमार सिंह व उनकी टी ने शातिर अपराधी को गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार।
क्यू आर टी टीम द्वारा शातिर अपराधी को ट्रेन नम्बर 05057 गोरखपुर आनंदविहार एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया
ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल पर्स छीनकर लूटपाट में माही शातिर किस्म का अपराधी है जिसके पास से करीब 40000 हज़ार रुपये की कीमतों के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए है। गिरफ्तार अभियुवक्त ने पूछताछ बताया मनोज निषाद उर्फ टिम्मा 24 वर्ष पुत्र गणेश निषाद निवासी पाण्डेय बाज़ार अनिल कबाड़ी की दुकान के समीप डुमरियागंज रोड़ थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती।गिरफ्तार अभियुवक्त के कई आपराधिक मामले पहले भी दर्ज हैं।
बस्ती जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट में चारबाग लखनऊ जीआरपी में चोरी में भी जेल जाचुका है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुवक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो आने वाली ट्रेनों में व प्लेटफार्म पर यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान व मोबाइल आदि की चोरी की घटनाएं कारित करता है।इसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से आपराधिक घटनाओं में कमी जरूर आएगी।
फिलहाल अभियुवक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।