18 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी व अवैध हथियार बरामद
खबर दृष्टिकोण संवाद
कप्तानगंज /कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संगठित अंतर्जनपदीय जुआ खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 6,42,000 रुपये नगद, 18 मोबाइल फोन, 04 लग्जरी वाहन, 01 मोटरसाइकिल, 52 ताश के पत्ते, तथा एक अवैध तमंचा और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया।
थाना कप्तानगंज क्षेत्र से जुआ खेलने वाले गिरोह की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में इस गिरोह के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत स्वाट टीम एवं स्थानीय
थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कप्तानगंज रेलवे ढाला के दाहिने तरफ नहर की पटरी के पास छापेमारी की, जहाँ से 18 अभियुक्तों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से 04 लग्जरी चार पहिया वाहन (मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच, मारुति सुजुकी सलेरियो, मारुति सुजुकी अर्टिगा) और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। वहीं, अभियुक्त पिंटू उर्फ ईश्वरचन्द्र जायसवाल के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं 05 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। इस गिरोह का मुख्य संचालक पिंटू उर्फ ईश्वरचन्द्र जायसवाल है, जिसका एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गोरखपुर, कुशीनगर, और महाराजगंज जिलों में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह विभिन्न जिलों में स्थान बदल-बदलकर जुए का आयोजन करता था और सट्टा लगाकर लाखों रुपये की अवैध कमाई करता था। इस कार्रवाई से कुशीनगर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वे जिले में अपराधियों और अवैध गतिविधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए तत्पर है।
