Breaking News

समाचार पत्र मे प्रमुखता से छपी खबर का हुआ असर चिकित्सालय में वाटरकूलर सही कराया

 

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

 गोला गोकर्णनाथ-खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला मे शीतल पानी व्यवस्था बाधित होने से पानी पीने हेतु इधर-उधर भटकते लोग शीर्षक से 22 अप्रैल के समाचार पत्रो में छपी खबर के हुए असर के चलते अधिकारियों के संज्ञान लेने पर आज 26 अप्रैल को पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से सही कराई गई।मालूम हो कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और तामीरदारों की खाशी भीड़ बनी रहती है। नगर निगम द्वारा चिकित्सालय में एक इंडिया मार्का हैंडपंप कुछ दिन पूर्व लगाया गया था तथा शीतल जल प्याऊ के रूप में वाटर कूलर श्री अग्रवाल सभा गोला द्वारा कुछ दिन पूर्व लगवा कर चिकित्सा अधिकारियों को सौंप दिया गया था। लेकिन कुछ दिन इंडियामार्का हैंडपंप वाटर कूलर चलने के उपरांत खराब हो गया था। इस कारण मरीज और तामीरदार अपनी प्यास बुझाने हेतु गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा रहे थे। इस बीच दैनिक समाचार पत्रों द्वारा 22 अप्रैल के अंक में खबर प्रकाशित करने के उपरांत हरकत में आए संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए इंडिया मार्का हैंड पंप एवं वाटर कूलर की मरम्मत श्री अग्रवाल सभा से संबंधित पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा वाटर कूलर की मरम्मत करा दिए जाने से शीतल जल की बाधित व्यवस्था सामान्य रूप से सही होकर भीषण गर्मी मैं शीतल जल उपलब्ध होना शुरू हो गया है जो की प्रशंसा के योग्य है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!