पुरवा-उन्नाव:- शहीद दिवस के अवसर पर स्थानीय स्कूल के बच्चों ने आजादी के महानायक शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
बुधवार को स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा के बच्चों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को खुशी-खुशी न्योछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की याद में शहीद दिवस मनाया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने बलिदानियों की प्रतिमा पर भावपूर्ण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी अमर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने छात्रों को शहीदों की वीरगाथा का बखान विस्तार से किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बान हुए उन बहादुर सिपाहियों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने एवं राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सभी छात्रों को संकल्प दिलाया।
रिपोर्ट मो०अहमद,चुनई