खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरी गांव में खेत मालिक ने मजदूरी पर धान काटने गए युवक को सोमवार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर घायल को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के पचदेवरी गांव का मामला जहां सदरपुर क्षेत्र के इनायतपुर निवासी राकेश गौतम 40 पुत्र हीरा लाल गौतम अपने बेटे इंद्रजीत 19 व ऐबापुर के धनपाल सहित लगभग 12 लोग मजदूरी पर धान काटने सोमवार को महमूदाबाद के पचदेवरी निवासी शोभाराम वर्मा पुत्र राम सागर के यहां गए थे। राकेश के बेटे का आरोप है कि राकेश व सुखनंदन जब खेत वापस आए तो पीछे से शोभाराम पहुंचे। शोभाराम पर युवक के पुत्र ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को सूचना मिलते ही युवक को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्ट के लिए सीतापुर भेज दिया है, पुलिस नेतहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जांच पड़ताल की जा रही है ।
