खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर। नगर पंचायत की दुकान की नीलामी के बाद पैसा जमा करने के बावजूद भी दुकान का कब्जा न मिलने के कारण पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है।
कस्बे के मोहल्ला संतनगर पश्चिमी निवासी मनीष कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को शिकायती पत्र में बताया है कि वार्ड बहादुरपुर में पानी की टंकी के पास बनी पुरानी मार्केट में आई डीएसएमटी द्वारा निर्मित दुकान संख्या पांच की कार्यालय द्वारा की गई नीलामी में प्रार्थी के भाई पुनीत कुमार पांडेय द्वारा दो लाख अड़तालिस हजार पांच सौ रुपए की बोली लगाकर दुकान क्रय की गई थी। तथा दस हजार रुपए अग्रिम धनराशि जमा कर दिए गए थे। 19 जुलाई को प्रार्थी के भाई को नोटिस प्राप्त हुआ कि जिसमे दो लाख अड़तालिस हजार रूपए बकाया धनराशि एक सप्ताह के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया था। आदेश का अनुपालन करते हुए भाई ने 23 जुलाई को पूर्ण बकाया धन राशि नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर रसीद ले लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष की स्वीकृति के उपरांत पीड़ित के भाई ने नाम हस्तानांतरण के पांच हजार रूपए जमा करके हस्तानांतरित कराया। परंतु दुकान की चाभी व कब्जा आज तक नहीं दिलाया है। पीड़ित का कहना है कि वो लगभग तीन महीने से कब्जे को लेकर चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से दुकान को चाभी व कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है।