Breaking News

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता

 

बाराबंकी। विकास खण्ड दरियाबाद की ग्राम पंचायत खजुरी के सचिव द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के खिलाफ प्रधान संघ लामबंद हो गया है। प्रशासन द्वारा की गई एकतरफा कार्यवाही से ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को जिले के गन्ना कार्यालय परिसर में जिले के प्रधानों ने अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सचिव के खिलाफ समुचित कार्यवाही की माँग की है।

प्रधानों ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार गौतम का स्थानान्तरण किया जाए व प्रधान शोएब अहमद के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले सचिव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाए। प्रधानों ने कहा यदि उनकी मांगों पर कार्यवाही न की गई तो वह सरकारी कार्य का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ प्रस्थान कर अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि संगठन के लोगों की जिलाधिकारी से वार्ता हुई है डीएम ने आश्वासन दिया है कि पूरे प्रकरण की जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर देवां प्रधान संघ अध्यक्ष रामनाथ यादव, सोमनाथ, बंकी ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, मौथरी प्रधान प्रतिनिधि हरि करन यादव, पाटमऊ प्रधान राज किशोर, गनौरा प्रधान तुफैल अहमद सहित अन्य सैकड़ो प्रधान मौजूद रहे l

About Author@kd

Check Also

वन माफिया ने काट डाले आम के हरे पेड़, वनकर्मी के संरक्षण में नहीं हो रही कार्यवाही

    खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव बाराबंकी। सूबे की योगी सरकार जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!