Breaking News

फैक्टरी के डीजल टैंक में उतरे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता

 

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक फैक्टरी के डीजल टैंक में उतरे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगभग 45 मिनट बाद प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौजूद हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भटेहटा गांव के पास पशु आहार बनाने वाली एक फैक्टरी है जिसके अंदर एक डीजल का टैंक भी है। बताते हैं कि शाम करीब 4:30 बजे एक श्रमिक टैंक साफ करने के लिए उतरा तो वापस नहीं आया। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा श्रमिक भी अंदर गया लेकिन तीनों के वापस न आने पर अन्य श्रमिकों ने अंदर जाने की कोशिश की तो दम घुटता महसूस हुआ। सूत्रों की माने तो अंदर गैस बनी थी, सूचना मिलने के बाद फैक्टरी का प्रबंध तंत्र सक्रिय हुआ और आनन-फानन में किसी तरह तीनों श्रमिकों को निकालकर देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

About Author@kd

Check Also

नगर अध्यक्ष ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को भेजा पीड़ित सफाई कर्मियों का पत्र

  खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता बाराबंकी: अधिशासी अधिकारी रामनगर द्वारा किए गए अपमान से आहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!