रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- कब होगी गौचर की महगीं जमीनों पर कबजा कर के र्निमाण कराने वाले लोगों के विरुध होगी कार्यवाही कब चले गा बाबा का बुलडोजर क्या क्षेत्रीय लेखपाल के संज्ञान पहले से जानकारी है और अगर है तो क्यों नही हुई अबतक कार्यवाही यह प्रश्न लोगों के गले नही उतर रहा है वैसे तो योगी बाबा का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तहसील प्रशासन ने क्षेत्रीय लेखपाल की शिकायत पर चकरोड, तालाब एवं ऊसर की जमीन को खाली कराकर लगभग चौरान्नबे लाख रुपए कीमत की जमीन अवमुक्त कराई।
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को तेज तर्रार तहसीलदार विराग करवरिया के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व राजस्व टीम क्षेत्र के पारा गांव पहुंची। जहां भूमि आराजी संख्या १०५०, ५९८, १००९, १०३३ व १०६३ समेत कुल रकबा १.५९२ हेक्टेयर जिसकी सरकारी कीमत लगभग ९४२१००० रुपए बताई जा रही है। इसमें ग्राम समाज के चकरोड, तालाब व ऊसर की कीमती जमीन शामिल है। तहसील प्रशासन ने तेजतर्रार तहसीलदार विराग करवरिया के नेतृत्व में सभी अवैध निर्माण बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराए। तहसीलदार विराग करवरिया ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल आशीष गुप्ता की शिकायत पर अवैध कब्जा हटवाकर शासन की मंशानुसार ग्राम समाज की जमीन कब्जेदारों से मुक्त कराई गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार अमृतलाल, राजस्व निरीक्षक अभिनव सिंह चौहान, लेखपाल प्रशांत अवस्थी, आशीष गुप्ता, मनोज तिवारी व आशुतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
