खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा शांति एवं शुचितापूर्ण नकलविहीन सकुशल सम्पन्न हुयी। कहीं पर भी किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने पाये, के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहे। परीक्षा केंद्रों पर लगाये गए सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने प्रदान किये कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सीतापुर, राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, आरआरडी इंटर कालेज व दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज खैराबाद आदि का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा शुक्रवार को प्रथम दिन 23 अगस्त 24 को प्रथम पाली में 3432 अभ्यर्थियों में से 2230 उपस्थित रहे तथा 1202 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 3432 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2308 उपस्थित रहे तथा 1124 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुयी।