मुकदमा दर्ज,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने ओमेक्स मेट्रो सिटी डीलर बता प्लाट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन लाख रूपये हड़प लिए | पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत की ख्यानत में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित शारदा नगर रजनीखण्ड निवासी प्रभात कुमार चौधरी पुत्र स्व नन्दकिशोर चौधरी के अनुसार अजय कुमार सिंह नामक युवक ने उन्हें अपना परिचय ओमेक्स मेट्रो सिटी में डीलर के रूप में देते हुए उनसे प्लाट बुक करने के नाम पर दो वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में अगस्त माह में तीन लाख रूपये अपने खाते में आनलाइन ट्रांसफर लिए थे। लेकिन उसके बावजूद डीलर अजय कुमार सिंह ने उन्हें न ही ओमेक्स सिटी मे प्लाट बुक किया और न ही बुकिंग एग्रीमेन्ट उन्हें दिया। आरोप है कि आरोपित डीलर द्वारा न ही उन्हें पैसे वापस किए गए और न ही आरोपित द्वारा फोन काल उठाया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने पहुंच पुलिस से नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।