कौशांबी में सैनी कोतवाली इलाके के नगर पंचायत अझुवा के पास स्थित भैरव बाबा के पास दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर डाउन लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आसपास मौजूद रहे लोगों का कहना है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था तभी यह अनहोनी हो गई। पता चला है कि ग्राम सभा धुमाई निवासी 23 साल का राजकुमार भैरव बाबा स्थल पर लगने वाले विशाल मेला में दोस्तों के साथ आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजकुमार के साथ उसके दो मित्र थे। वे तीनों सुपरफास्ट ट्रेन उड़ीसा सम्पर्क क्रांति ट्रेन को आता देख ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे तभी राजकुमार को टक्कर लगी। उसके बाकी दोनों मित्र साफ बच गए।
