खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
शिवगढ़ थाना क्षेत्र मवैइया निवासी गोविंद उम्र 25 वर्ष छतौनी बाजार में दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी शिवगढ़ रजबहा के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे लाठी डंडों से पीट-पीट कर लहू लुहान कर मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए थे ।नगराम पुलिस ने आज अब्बास नगर के पास दोनों आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। घायल युवक की मां सरस्वती के द्वारा तहरीर के मुताबिक अज्ञात लोगों को खिलाफ 307 समेत गंभीर धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । हमलावरों की खोज में पुलिस घूम रही थी । पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनसे पता चला कि नन्हकू उर्फ पांडे उर्फ शिवराम पुत्र खुशीराम की पत्नी गांव में ही मेला देखने गई थी ।कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठे गोविंद ने शिवराम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की थी। इस कारण शिवराम ने अपने साथी फूल सिंह के साथ मिलकर बदले की भावना से गोविंद की जमकर पिटाई की थी ।नगराम पुलिस ने शिवराम पुत्र खुशीराम व फूल सिंह पुत्र केशन निवासी ग्राम छतौनी दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो लाठियां बरामद की आरोपियों को न्यायालय भेजा और जेल भेजे गये ।
