(मोहनलालगंज विधानसभा में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकली मतदाता धन्यवाद यात्रा व डीपीए यात्रा,जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को मतदाता धन्यवाद यात्रा व डीपीए यात्रा व सदस्यता अभियान यात्रा निकाली गयी।मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने सैकड़ो चार पहिया वाहनो के साथ यात्रा निकली,सिसेंडी से शुरू हुयी यात्रा उत्तरगांव,रानीखेड़ा, मोहनलालगंज,गौरा,बिंदौवा, मदाखेड़ा,मस्तीपुर,निगोहां,नगराम मोड़,समेसी,नगराम,हरदोईया,
गंगागंज,अमेठी,गोसाईगंज होते हुये खुर्दही बाजार पहुंची जहां आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा इस यात्रा का मकसद जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया है ऐसे मतदाताओं को धन्यवाद देना दलितों पिछड़ों और अगड़ो के अंदर एक जो भ्रम पैदा किया गया आरक्षण खत्म करने का और संविधान को खत्म करने का प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ भाजपा के खिलाफ जो एक साजिश की गई है उसका पर्दाफाश करने का मकसद भी इस यात्रा का है इसके अलावा भाजपा के सदस्य बनने के लिए और फुल मैराथन जिसमें 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस यात्रा का मकसद जागरूकता पैदा करना और नशे से लोगों को बचाना है।यात्रा के दौरान कौशल किशोर ने भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओ को धन्यवाद देने के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये मिसकांल से भाजपा का सदस्य बनने की अपील भी की।मतदाता धन्यवाद यात्रा का जगह जगह ग्रामीणो व कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।यात्रा में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,प्रधान ललित शुक्ला,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा,प्रधान अभय दीक्षित,
प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,डीडीसी अमरेन्द्र भारद्वाज,
भाजपा नेता विकास किशोर,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,शुभम रावत,अभिषेक रावत, विजयपाल सिंह,सतीश शुक्ला,मंडल अध्यक्ष बीजक प्रकाश,मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।