लखनऊ खबर दृष्टिकोण | ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक के बैंक खाते से बीते 21 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में कई बार में 40 हजार रुपये कट गए मोबाईल पर मैसेज आने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
ठाकुरगंज के पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के मकान संख्या 99/14 बलागंज में रहने वाले महेश चन्द्र
मिश्रा पुत्र प्यारे लाल मिश्रा अपना बचत खाता बैंक आफ बडौदा शाखा बालागंज में है। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके खाते से
आठ बार में कुल 40 हजार रूपये निकाल लिए गए है। खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित अपने बैंक शाखा में संपर्क कर मैसेज आधार पर स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |



