ठेकेदार मौके से भाग निकला,फोन किया बंद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना की घटना।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।सोलर पैनल सिस्टम में अर्थिंग कर रहे युवा तकनीशयन की रविवार दोपहर बाद करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई,युवक की मौत होते ही वहां मौजूद ठेकेदार, और साथी कर्मचारी मौके से भाग निकले,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई इसरार के मुताबिक उसका छोटा भाई सानू 23 वर्ष,निवासी ग्राम टड़वा, मोहान,काकोरी लखनऊ, पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साऊथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत न्यू डिफेंस कॉलोनी स्थित एक घर में सोलर पैनल की अर्थिंग करते समय करेंट की चपेट में आ गया,जिसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं चौकी प्रभारी साउथ सिटी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस घर में काम होने की बात कही जा रही है उसमें ताला बंद है।ठेकेदार का भी नाम मृतक के परिजन नहीं बता पा रहे हैं।जांच की जा रही है।
मृतक सानू 23 के परिवार में पिता, दो बड़े भाई और एक छोटी बहन है।मृतक अविवाहित है।
