गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता।इकराम खान
पुलिस ने बैंको में जाकर लोगो के जेब व थैले काटकर रुपये चोरी करने वाली दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किये गये 39200 रुपये नकद व ब्लेड बरामद किए गए हैं।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो शातिर महिला चोरो गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किये गये 39200 रुपये भी बरामद हुए। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के नाम कुन्ती निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोडा जनपद राजगढ भोपाल मध्य प्रदेश तथा रिहाना निवासी कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ भोपाल मध्य प्रदेश है। सीओ के अनुसार गिरफ्तार महिलाएं अपनी अन्य महिलाओ साथियो के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो के बैंको में जाकर वहां रुपये जमा करने व निकालने वाले सीधे साधे लोगो को निशाना बनाकर ब्लेड से उनकी जेबे व थैले काटकर रुपये चोरी कर फऱार हो जाती थी। इन्हीं महिलाओं ने 9 अगस्त को गुलावठी के इंडियन बैंक से रिटायर्ड शिक्षक उदयवीर सिंह का बैग काटकर दो लाख रूपये चोरी कर लिए थे। अभियुक्ताओं द्वारा अपनी अन्य साथियों के साथ मिलकर 6 जनवरी को सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत मौ० रामवाडा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से एक व्यक्ति का थैला काटकर रुपये चोरी कर लिए थे। इसके अलावा खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत कबाडी बाजार स्थित स्टेट बैंक में एक् व्यक्ति का थैला काटकर रुपये चोरी करने की घटना इन्हीं महिलाओं ने की थी। इस संबंध में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को