Breaking News

भाकियू टिकैत की थाना हापुड़ देहात में 26 को होगी महापंचायत

 

 

*खबर दृष्टिकोण*

 

*संवादाता मोनिश खान*

 

थाना हापुड़ देहात में किसानों की 28 सितंबर को होगी महापंचायत 

 

हापुड़:—-भाकियू टिकैत का थाना हापुड़ देहात पर पांचवे दिन भी धरना जारी रहा जिसका संचालन मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और अध्यक्षता मेरठ मंडल कार्यकरणी सदस्य जसवंत गिरी ने की।

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गाँव धनोरा निवासी भाकियू युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के परिवार से जुड़ा हुआ था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने वाले आरोपियों उनके साथ भी अभद्रता कर डाली जिसको लेकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर किसान धरने पर बैठ गए।

थाना हापुड़ देहात में चल रहे धरने के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कहा कि 28 सितंबर को होगी महापंचायत।

भाकियू युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का उक्त लोगों से विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ अभद्रता कर फायरिंग कर डाली जिससे वह बाल बाल बच गए इसलिए वह थाने पहुंचे और अपने भाकियू टिकैत कार्यकर्ता बुलाकर कानूनी कार्यवाही की मांग कर धरने पर बैठ गए।

भाकियू मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही की गई तो थाना परिसर में किसान अपने पशु लाकर बांधने शुरू कर देंगे साथ ही भूसा भी भरा जाएगा।

भाकियू महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बबली त्यागी ने कहा कि अगर प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की हमारी मांग पूरी नही की तो महिलाएं थाना परिसर में ही खाना बनाना और पशुओं के गोबर के उपले भी पाथने भी शुरू कर देंगी।धरने में महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, जिला महासचिव ममता शर्मा,

रोशनी सैफी, कमर फातिमा, सरिता देवी, राजबीरी देवी, शकीना खान, जिला प्रवक्ता कुवँर खुशनूद, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, कुलदीप राठी, मनिंदर, प्रेमवीर सिंह, मोनू भटेल शेर चौधरी, रोहित, हिमांशु, प्रिंस रसूलपुर, जिला संरक्षक पी के वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह धनवीर शास्त्री, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली समेत मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!