रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो नव युवको को स्मैक जैसा नसीला पदार्थ बेचकर उनकी नसों में जहर भरने का कार्य कर रहा था।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षिक के कुशल र्निदेशन में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व उपपुलिस अधीक्षक पुरवा व कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त सिंह के सफल पर्वेक्षण में कोतवाली पुरवा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री के विरुध चलाय जारहे अभियान के क्रम में कोतवालीपुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है बताते चले कि पुलिसविज्ञप्ति के अनुसार 29 अगस्त 22को वरिष्ठ उ० नि० दिलीप कुमार प्रजापति मय हमराह फोर्स द्वारा चेकिंग वाहनों व संदिग्ध ब्यक्तियों की तलास दौरान कोतवाली क्षेत्र के नगर मोहल्ला मिर्री चौराहे पर पाटनरोड मण्डी समित से आने वाले रास्ते पर समय लगभगo3/5 बजे चेकिंग अभियान पर थे तभी सामने से अभियुक्त शेरा सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह नि० कोतवाली क्षेत्र के नगर मोहल्ला कस्टोलवा दिखाई दिया पुलिस को देख अभियुक्त भागने की तलास में इधर उधर देखने लगा तभी सख की बुनियाद पर उक्त ब्यक्ति को पकड़ा गया तथा जामा तलासी लेने पर उसके कबजे से200 ग्राम स्मैक बरामद हुई नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शेरासिंह बताया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु॰अ॰स॰412/22 धारा8/22NDPS.ACT पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेस किया जारहा है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व०उ०नि० दिलीप कुमार प्रजापति, हेड का० राजेन्द्र कुमार सरोज, हे॰ का० रोहित सिंह चन्देल, का० हिमांसू जाट रहे ।