नम्बर ब्लैक लिष्ट में डाला , एफआईआर दर्ज
खबर दृश्टिकोण संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ।
गोसाईंगंज इलके सर्विस सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति से गलती से साढ़े सात लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफ़र हो गए। पीड़ित ने फोन कर खाते से रुपये वापस मांगा तो कुछ दिन टरकाने के बाद नम्बर ब्लैक लिष्ट में डाल दिया। पीड़ित ने गोसाईंगंज थाने पर खाता धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित प्रदीप शंकर निवासी ग्राम कासिमपुर बिरुहां, कोतवाली गोसाईगंज के मुताबिक उसका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा गोसाईगंज, लखनऊ में श्री साईं सर्विस सेन्टर के नाम से है। पीड़ित ने बताया कि 19 मई 2025 को पंकज श्रीवास्तव के खाता सं. 466802010619917 यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया लोहरा, जिला आजमगढ़ में रूपया सात लाख पचास हजार भेजा था किन्तु गलतीवश यह रूपया गलत खाता सं. 466802010619977 में चला गया जो कि खाता रोहित विश्वकर्मा निवासी ग्राम अमड़ी (कुटिया), पोस्ट गोबिन्द साहब, थाना कटका, जिला अम्बेडकर नगर का है। खाते में चला गया किन्तु रूपयो जाने के बाद ब्रांच के मैनेजर ने काफी फोन किया कि रोहित विश्वकर्मा आपके खाते में गलती से रूपया चला गया तो रोहित विश्वकर्मा उपरोक्त के द्वारा रूपया वापस करने में आनाकानी व टाल मटोल करता आया और उधर से रोहित विश्वकर्मा उपरोक्त के द्वारा प्रार्थी को भ्रमित करने की नियत से प्रार्थी के पास मैसेज भेज कर कहा कि भाई साहब आप अपना बैंक खाता सं. मुझे भेज दो, मैं रूप्पाया वापस कर दूं किन्तु आज तक रूपया नही भेजा और लगातार आनाकानी व टाल मटोल किया जा रहा है। प्रार्थी के द्वारा कई बार फोन करने पर प्रार्थी का नम्बर ब्लक लिस्ट में डाल दिया है।
पीडित की तहरीर पर गोसाईंगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।