भारत हस्तशिल्प महोत्सव में फूट रहा है कोरोना बम, नही हो रहा है शासन के आदेश का पालन,
आलमबाग,
आशियाना इलाके स्थित स्मृति उपवन में बीते 30 नवम्बर से आयोजित भारत हस्तशिल्प महोत्सव में शासन द्वारा जारी आदेश के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। जबकि आठ दिसम्बर को जेसीपी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया है। इसके बावजूद भी मेला प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। मेला प्रवेश द्वार पर न ही मेला में आने वाले लोगों का स्कैनिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है न ही मास्क की अनिवार्यता दिखाई दे रही है और न ही लोगों को सेनेटाइजर कराकर प्रवेश दिया जा रहा है। आलम यह है कि मेला प्रांगण में लगे सैकड़ों स्टालों व दुकानों पर दुकानदार वायरस सुरक्षा हेतु न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था कर रखी है। जबकि आयोजित इस मेले में मासूम बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग मेला घूमने के लिए रोज आ जा रहे हैं। वहीं नगर निगम द्वारा भी मेला तत्वावधान में न ही सेनेटाइजर टैंकर और न ही फागिंग मशीन द्वारा मेले में फागिंग की जा रही है। ताकि वायरस संक्रमण की रोकथाम की जा सके। मेला प्रशासन की लापरवाही बढते संक्रमण की रोकथाम की जगह बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।