खबर दृष्टिकोण संवाददाता
जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर जौनपुर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे जौनपुर शहर की सड़क, गली एवं नालियां इत्यादि स्वच्छ एवं साफ- सफाई न होने के कारण आम-जन मानस को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें तमाम लोगों को अनगिनत बीमारियां जैसे हैजा, कालरा, टाइफाइड, डेंगू जैसी बहुत सी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। जयसवाल ने कहा कि इस महंगाई के दौर में उचित इलाज न होने के कारण मृत्यु दर बढ़ रही है और यहां की कुछ सड़कें, नाली और गली तो पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। यहां की सड़के और नाली न होने के बराबर बची है और किसी -किसी क्षेत्र में है ही नहीं। सड़क ठीक ना होने के कारण आम जनमानस को दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
उप जिलाधिकारी सदर जौनपुर को गली और नाली की मरम्मत, साफ सफाई, एवं नये निर्माण के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय, जिला वरिष्ठ संरक्षक राजेश जायसवाल, नगर महामंत्री प्रवीण कुमारबिन्द, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रितेश मोदनवाल, ब्लाक संचालन प्रभारी सराय ख्वाजा मंगला पांडे, नगर प्रचारक विक्की श्रीवास्तव, चंद्रेश जायसवाल, युवा अधिवक्ता आनंद मिश्रा, जिला संचालन समिति सदस्य रजनीश मौर्य, अनिल शर्मा, सतीश सोनकर इत्यादि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
