Breaking News

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक*

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक

 

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में बोले डिप्टी सीएम

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए मेडिकल साइंस को तकनीक से जोड़ने की जरूरत है। इससे मरीजों को जल्द ही बीमारी से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने में भी सहायता मिल सकती है। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।‌

वह रविवार को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। अधिक से अधिक पात्र मरीजों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें जांच से लेकर दवाएं तक मुफ्त दी जा रही हैं। डायलिसिस से लेकर सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों को फ्री उपलब्ध कराई जा रही है।

 

*एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी दूर होगी*

डिप्टी सीएमब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार के मार्गदर्शन में सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें एमबीबीएस डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही इलाज की राह भी आसान हुई है। मरीजों को उनके जनपद में बेहतर इलाज मिल रहा है।

*कॉलेजों की संबद्धता अब एक यूनिवर्सिटी से*

अभी तक प्रदेश के मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध थे। इससे कोर्स, परीक्षा और परिणाम अलग-अलग समय पर घोषित होते थे। इसकी वजह से छात्रा-छात्राओं को खासी दिक्कते झेलनी पड़ती थीं। शैक्षिक सत्र की गाड़ी को पटरी पर लाने में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी बेहतर काम कर रही है। अब तक प्रदेश के 47 मेडिकल कॉलेज संबद्ध किए जा चुके हैं। 14 डेंटल कॉलेज, 254 नर्सिंग कॉलेज, 48 पैरामेडिकल कॉलेजों सहित अब तक कुल 365 कॉलेज यूनिविर्सटी से संबद्ध हैं।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!