Breaking News

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुम्भारम्भ छावनी परिषद

 

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ

 

आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता

 

 लखनऊ- राजधानी लखनऊ के मुख्य अधिशासी अधिकारी, अभिषेक रोठौर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके आर.ए. बाजार आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में छावनी परिषद लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष रतन सिधानिया उपस्थित रहें। यह अभियान 17 सितम्बर से शुरू होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। साथ ही आज सांयकालीन 5:00 बजे छावनी सार्वजनिक चिकित्सालय के बाहर मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर तथा सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू द्वारा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया। छावनी परिषद लखनऊ के मुख्य अधिशासी अधिकारी, अभिषेक राठौर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के लिए नागरिकों की भागीदारी के साथ परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिंहित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलेगा।

इसके अतिरिक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और लोगों में इसकी आदत डालने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्वच्छता रैली, मानव श्रंखला, स्वच्छता मैराथन, शीक्षिक संस्थानों एवं स्कूलों में कविता, निबंध, चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य अधिशासी अधिकारी आर.पी. सिंह, छावनी परिषद कार्यालय स्टाफ, छावनी परिषद स्कलों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

लखनऊ में इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘ब्रज की रसोई’ का सफल आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ‘ब्रज की रसोई’ कार्यक्रम ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!