खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे खडे ट्रक का रस्सा व तिरपाल काटकर चोरो ने लाखो रूपये का पेंट पार कर दिया पीड़ित ट्रक ड्राईवर की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मामला पंजीकृत कर मामले की जॉच पड़ताल कर रही है।
मूल रूप से सरोजनीनगर के देवलोक कालोनी निवासी बृजेश सोनकर ने बताया कि वह रोलिंग रेडी येज लॉजिसटिक प्राइवेट लिमिटेड संडीला से माल लोड कर लखनऊ आया था ट्रक का टायर फट जाने के कारण स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प के किनारे गाडी खडी कर दिया। उस रात पानी बरसने के कारण ट्रक के अन्दर ही सो गया। सुबह जब उठा तो देखा कि ट्रक का तिरपाल कटा हुआ है तथा रस्सा खुला है जब अन्दर झॉक कर देखा तो ट्रक में लोड लगभग 2 लाख रूपये का पेंट गायब मिला यह देखकर मेरे होश उड गये।
स्कूटर इण्डिया चौकी प्रभारी ने बताया कि बृजेश की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है आस पास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गयी है लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध लोग नहीं दिखाई दिये हैं।