खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना कोतवाली, रामकोट, लहरपुर, रेउसा, अटरिया , मिश्रिख , थानगांव की पुलिस टीमों द्वारा 14 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वारंटी मुनीर उर्फ मोनी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सदर बाजार थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।
थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वांछित कुलदीप उर्फ देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व लक्ष्मन प्रसाद निवासी ग्राम अख्तियारपुर थाना हरगांव को गिरफ्तार किया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रामचन्द्र पुत्र लल्लू निवासी सोन्सरी कोतवाली लहरपुर को गिरफ्तार किया है।
थ थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सरोज पुत्र श्रीराम , दीपू पुत्र झपोली , झपोली उर्फ रामखेलावन पुत्र रंगीलाल ,बलिराम पुत्र बिसुनलाल निवासी सपहा मजरा चन्दीभानपुर थाना तम्बौर व वारण्टी गार्गी प्रसाद पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी भिठौली बाना रेउसा, उमेश कुमार पुत्र रामरूप निवासी ग्राम जमौली थाना रेउसा रामसिंह पुत्र श्रीपाल निवासी भरथा थाना रेउसा को गिरफ्तार किया है।
थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरधारी लाल पुत्र कन्हई निवासी ग्राम सलेमपुर रायदेव सिंह थाना अटरिया को गिरफ्तार किया है। थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा वारण्टी हसीन पुत्र अजीज निवासी ग्राम आंट थाना मिश्रिख को गिरफ्तार किया है।थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वारण्टी ननकन्नू पुत्र शीतला सिंह, महराजदीन पुत्र मूलचन्द्र यादव निवासी गडरियनपुरवा मजरा सीपतपुर थाना थानगांव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
