खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में बीती दो दिन पूर्व रास्ता भटके कार सवार की कार नाली में फंस गई। वही से गुजर रहे स्थानीय दबंग मदद करने के बजाये कार सवार से अभद्रता करने लगे और विवाद बढ़ने पर अपने अन्य साथियो को बुला लाठी डंडो से कार सवार पर हमला कर दिया जिससे पीड़ित गंभीर रूप से चोटिल हो लहूलुहान हो गया | पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि आवन्ती विहार राजाजीपुरम निवासी विरेन्द्र कुमार पुत्र मेवालाल बीती 16 सितम्बर को रात के समय लगभग नौ बजे रास्ता भटक एलडी कालोनी में गलती से घुस गए थे और उनकी अल्टो कार एक नाले में फंस गई । आरोप है कि वह लोगों की मदद से अपनी नाले में फसी कार निकाल रहा था। उस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार अमन ने गाली गलौज करने के साथ अभद्रता करने लगा और फोन कर अपने अन्य साथियो को भी बुला लिया और उनके सिर पर डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए | घायल कार चालक ने अपना उपचार कराने के बाद मंगलवार को आलमबाग थाने पर पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | आलमबाग इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दबंग अमन और अरविन्द को हिरासत में ले कार्यवाही कर अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है |