ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ घर में घुस पूरा घर खंगाल डाला और अलमारी का लाकर तोड़ करीब पांच लाख के कीमती गहने चोरी कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णानगर में की है | पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |
कृषि विभाग से एकाउंटेट पद से सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र स्व सीताराम राम गुप्ता अपने परिवार संग कृष्णानगर के विजय नगर क्षेत्र में रहते है | पीड़ित के मुताबिक बीते 15 फरवरी को उनके फतेहगंज अमीनाबाद में पूजा समारोह था जिसमे पूरा परिवार घर में ताला बंद कर सम्मलित होने गया था | जब वापस लौटे तो देखा कि मकान का ताला तोड़ चोरो ने पुरे घर को खंगाल डाला और सारा सामान अस्त व्यस्त कर बिखेर डाला और आलमारी के लॉकर में रखे करीब पांच लाख कीमत के कीमती आभूषण चोरी कर लिए | जिसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |