ख़बर दृष्टिकोण
सीतापुर। शारदा नदी के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। राज्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए आप सभी जागरूक और सतर्क रहें। बच्चों और जानवरों को नदी से दूर रखें। यदि कोई भी समस्या है तो तुरंत तहसील प्रशासन को सूचना दें। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मनोज यादव ने बताया कि लगातार निगरानी की जा रही है। लहरपुर एसडीएम आकांक्षा गौतम ने नकहा, मीतमऊ, परेवा, रतौली, बरेती, गौर चौखड़िया, सेतुही आदि का दौरा कर ग्रामीणों से सजग रहने व किसी भी अपरिहार्य स्थिति में बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर 9651389091 पर सूचना देने अपील की। संबंधित गांव के प्रधानों को डुग्गी मुनादी करवाते हुए अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।