जाँच में कर निरीक्षक एवं आरआई पाए गए दोषी |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ| उत्तर प्रदेश शासन संयुक्त सचिव कल्याण बैनर्जी द्वारा जारी आदेश पर नगर निगम जोन आठ क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर भवन संख्या डी1 /153 व भवन संख्या डी 1 /154 के हॉउस टैक्स निर्धारण में की गई गड़बड़ी को मिली शिकायत पर मामले में जांच कर आख्या शासन में प्रेषित करने का निर्देश जारी किया गया था | उक्त प्रकरण में जोनल अधिकारी अजीत राय द्वारा मामले में गोपनीय रूप से जांच कर जाँच रिपोर्ट नगर निगम मुख्यालय को भेज दिया गया है | जाँच रिपोर्ट में पूर्व में जोन 8 में टीएस पद पर नियुक्त राकेश गुप्ता एवं आरआई सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ फाईलो में गड़बड़ी कर टैक्स में अनियमिता करने का आरोप पाया गया है | गौरतलब हो कि उक्त प्रकरण की शिकायत संजय तिवारी ने बीते मार्च में राज्यमंत्री विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी इलेकट्रोनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश को की थी | जिसे संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन संयुक्त सचिव ने मामले में जाँच कर जांच रिपोर्ट आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया था लेकिन नगर आयुक्त के लापरवाह रवैये के कारण जाँच में देरी की जाती रही और इन बीच अनियमिता में लिप्त कर्मचारियों का दुसरे जोनो में स्थान्तरण कर दिया गया | गड़बड़ी की इस खबर को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था |