Breaking News

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का जिले में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। निवर्तमान सांसद रहे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज्यमंत्री राजेश वर्मा का जनपद में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं समर्थकों ने टोल गेट खैराबाद पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा को मोमेंटो, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया गया।

सीतापुर जिले में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजेश वर्मा का पहली बार आगमन जिले में हुआ। कार्यकर्ताओं में उत्साह उसी दिन से फैल गया था, जिस दिन से आयोग के अध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा के मनोनीत होने की खबर आई थी। आज बख्शी तालाब से लेकर के तंबौर तक पूरे रास्ते में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजेश वर्मा के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ ही फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए नजर आए। जिसमें इटौंजा टोल, खैराबाद टोल सहित नैपालापुर चौराहे से लगातार पूरे रास्ते तंबौर तक उनके स्वागत कार्यक्रम जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा लगवाए गए। लोकसभा में चार बार सीतापुर की आवाज उठाने वाले राजेश वर्मा को राजनीतिक गुरु कहा जाता है।

इस बार लोकसभा में जब वह नहीं पहुंच सके तो उनके विशाल जन्म समूह में लोकप्रियता को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व वा मुख्यमंत्री की संस्तुति पर राज्यपाल के द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोशिएशन पवन सिंह शिल्पी, पूर्व विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, मुनीद्र अवस्थी, राजकुमार अग्रवाल अपूर्व अग्रवाल, नीरज मिश्रा, जिला विश्राम सागर राठौर, नैमिष रत्न तिवारी, रमेश भार्गव, दीपू, जया सिंह, उदित बाजपेई, कामेश शुक्ला सहित विशाल समूह एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!