Breaking News

थाने से चंद कदम दूर हुई कत्ल की वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

मुजफ्फरनगर, । हाईवे पर लगातार हो रही वारदात पुलिस मुस्तैदी की पोल खोलने के लिए काफी है। छपार क्षेत्र में हाईवे पर युवक के कत्ल के बाद मंसूरपुर क्षेत्र में युवक की हत्या से हाईवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।मंसूरपुर थाने से चंद कदम दूर हुई कत्ल की वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बीती 17 नंवबर की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के खादरवाला निवासी अर्पित गोयल की छपार थानाक्षेत्र के हाईवे पर जयभारत इंटर कालेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरूआत में पुलिस हत्या को हादसे बताती रही, लेकिन जब जिला चिकित्सालय में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई तो पुलिस बैकफुट पर आ गई। अभी तक पुलिस अर्पित की हत्या का राजफाश करने के लिए लकीर पीट रही है।उधर, बुधवार रात 12 बजे के बाद हाईवे पर मंसूरपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवारों ने ड्यूटी कर लौट रहे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। 32 घंटे में हाईवे पर कत्ल की दो वारदात हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इतना ही नहीं हाईवे पर मंसूरपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर कत्ल जैसी संगीन वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए और पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी। हालांकि पुलिस लूट न होने की दुहाई दे रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!