Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला औद्यानिक मिशन एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की बैठक हुई सम्पन्न

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला औद्यानिक मिशन एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये तथा लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक आवेदन कराये जायें। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यान तथा पशुपालन विभाग संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाते हुये प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं के संक्षिप्त विवरण की वाल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि लम्बित आवेदनों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाये तथा किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन सहित अन्य योजनाओं में वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि डीआरपी के माध्यम से अधिक से अधिक पात्रों के आवेदन संकलित कराते हुये उन्हें लाभान्वित कराया जाये।

बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी राजश्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना पीएमएफएमई के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जनपद का लक्ष्य 272 निर्धारित किया गया है। इसके लिये पात्र आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने जिला औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि योजनान्तर्गत 436 कृषकों को लगभग 69 लाख से अधिक की सब्सिडी डीबीटी पोर्टल के माध्यम से दी गयी है। उन्होंने बताया कि उद्यान निदेशालय लखनऊ द्वारा जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद के लिए प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष विभागीय पोर्टल पर कृषकों के पंजीकरण के उपरान्त प्रथम आवक प्रथम पावक नियमों का पालन करते हुये कार्यक्रम क्रियान्वित कराया जायेगा। खरीफ मौसम में केला, पपीता, आम, करौंदा, कटहल, ड्रैगनफ्रूट, स्ट्राबेरी, फालसा रोपण कार्यक्रम संचालित कराया जायेगा। रबी मौसम में संकर शाकभाजी एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार ग्लेडियोलस व गेंदा कार्यक्रम संचालित कराना प्रस्तावित है। प्रस्ताव आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत मशीनीकरण ट्रैक्टर-20बीएचपी तक तथा पावर टिलर, फंसनल पैक हाउस व लो कास्ट प्रिजर्वेशन यूनिट शामिल है। संरक्षित खेती हेतु ग्रीन हाउस ट्यूबलाइट स्ट्रक्चर व शेड नेट हाउस आदि से संबंधित योजनाएं संचालन के साथ जनपद स्तरीय किसान मेला गोष्ठी का आयोजन भी कराया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी राजश्री, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, लीड बैंक मैनेजर अनल कुमार सहित कृषि वैज्ञानिक व संबंधित विभागों के अधिकारी तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!