कदौरा
अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
*अधिकारियो को देख दुकानदारो ने गिराए सटर / मचा हडकंम*
कदौरा जालौन,नगर क्षेत्र में आज उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी अपनी टीम सहित कस्बे में पहुचे और उन्होंने मंगल बंदी के दिन छापा मारकर तीन दुकानदारो के चालान कर दिए देखते ही देखते जो दुकानदार मंगल बंदी को अपनी दुकानें नही बंद करते है,अधिकारियो को देख हड़कम्प मच गया और शटर बन्द होने लगी हाइवे किनारे व मैन बाजार में तीन दुकाने खुली हुई थी जिसमे दो दुकानों के चालान मंगल बंदी को लेकर किया गया तथा एक दुकान का चालान बाल श्रम में किया गया प्रवर्तन अधिकारी आशुतोष ने बताया कि आज मंगल बंदी को लेकर छापा मारा गया था जो दुकानदार साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनका चालान किया गया है तथा एक दुकानदार का चालान बाल श्रम को लेकर किया गया इंजीनियरिग की दुकान में 14 वर्ष से कम आयु का एक बच्चा काम करते हुए पाया गया है उसका चालान किया गया है उन्होंने सभी व्यापारियों को आगाह किया की सरकार के तयः मानकों के अनुसार उनका पालन कर व्यापार करे तथा बाल श्रम एक आपराधिक कृत्य है जो सरकारी गाइड लाइन है उसका भी पालन सभी दुकानदारों को करना चाहिए और साप्ताहिक बंदी का भी पालन प्रत्येक दुकानदार को करना चाहिए इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी, आरती सिंह चाइल्ड लाईन अधिकारी,जय किशोर ,इस्पेक्टर अनिल यादव,दिलीप मिश्रा ,इंद्रपाल आदि मौजूद रहे