खबर दृष्टिकोण। लखनऊ के दो थाना क्षेत्रो में साइबर जालसाजों ने दो विभिन्न खाताधारकों के खाते से तीन लाख नब्बे हजार रूपये उड़ा लिए। जिसकी जानकारी होने पर खाताधारकों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
खबर दृष्टिकोण लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के 186 विष्णुलोक कालोनी कानपुर रोड निवासी गौरव शुक्ला के मुताबिक उन्हें उनके व्हाट्सअप नंबर विभिन्न आईडी से एक मैसेज मिला जिसके बाद उनके एचडीएफसी बैंक खाते से बीते 21 जून से 24 जून तक दो लाख नब्बे हजार रूपये निकल गए जिसकी जानकारी होने पर साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है। वहीँ दूसरी तरफ गोमती नगर विराट खंड निवासी सुनीता कौशल ने मिंत्रा शॉपिंग एप्प से एक सूट मंगवाया था। सूट छोटा होने पर उन्होंने गूगल माध्यम से कस्टमर केयर का नंबर निकाल फोन किया तो कॉलर ने कहा कि आपने सूट का पैसा ऑनलाइन पे किया है अपने फोन पे पर एचडीएफसी एकाउंट बना उस पर कुछ नंबर लिखने को कहा जिसका बाद मोबाईल फोन को रिसेट करने की बात कह उसने उसके खाते से 99998 रूपये ट्रांसफर कर लिए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता खाताधारकों की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
