खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अवैध अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देकर आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लहरपुर तहसील क्षेत्र के लालपुर बाजार स्थित बंगाली क्लीनिक में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेई, डॉ. प्रणव, डॉ. नितेश और फार्मासिस्ट डीसी गुप्ता की टीम पहुंची। क्लीनिक बंद मिलने पर टीम ने इसे सील कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को इस क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था। ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्लीनिक को सील कर दिया। इस दौरान लालपुर बाजार में ही एक मेडिकल स्टोर के बगल में मरीज को लेटा देखकर उसकी भी जांच की गई। कागजात न मिलने पर उसे नोटिस दिखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेई ने बताया कि लालपुर बाजार के बंगाली क्लीनिक को सील किया गया है। वहीं, एक मेडिकल स्टोर पर ही चल रही नबी अहमद की क्लीनिक को लेकर नोटिस दिया है।